Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शिरडी के सांईबाबा मंदिर में 3 दिन में आया करीब 6 करोड़ रुपये का चढ़ावा

शिरडी के सांईबाबा मंदिर में 3 दिन में आया करीब 6 करोड़ रुपये का चढ़ावा

महाराष्ट्र के शिरडी में स्थित सांईबाबा मंदिर में भक्तों ने हाल ही संपन्न हुए तीन दिवसीय ’सांईबाबा समाधि शताब्दी उत्सव‘ में 5.97 करोड़ रुपये का दान दिया।

Edited by: India TV News Desk
Updated : October 21, 2018 14:51 IST
shirdi sai baba
shirdi sai baba

शिरडी: महाराष्ट्र के शिरडी में स्थित सांईबाबा मंदिर में भक्तों ने हाल ही संपन्न हुए तीन दिवसीय ’सांईबाबा समाधि शताब्दी उत्सव‘ में 5.97 करोड़ रुपये का दान दिया। श्री सांईबाबा संस्थान ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रूबल अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि देश विदेश से आए भक्तों ने मंदिर परिसर में रखे दानपात्रों में 2.52 करोड़ रुपये दिए। ये उत्सव 17 से 19 अक्टूबर तक चला था। इसके अलावा शिरडी नगर में दान हेतु अलग काउंटर भी बनाए गए थे जिसमें लोगों ने 1.46 करोड़ रुपये की भेंट चढ़ाई। मंदिर प्रशासन को ऑनलाइन डोनेशन, डेबिट कार्ड, बैंक चैक और डिमांड ड्राफट के माध्यम से 1.41 करोड़ रुपये मिले हैं।

भक्तों ने सोने चांदी के सामान भी दिए हैं जिनकी कीमत 28.24 लाख रूपये आंकी गई है। विदेशी मुद्रा के रूप में 24.55 लाख रुपये भी आए हैं। इसके अलावा मंदिर प्रशासन को दर्शन शुल्क और ऑन लाइन पासों की बिक्री से 78 लाख और लडडू प्रसाद के वितरण से 28.51 लाख रूपये प्राप्त हुए हैं।

शुक्रवार को समाप्त हुए इस तीन दिवसीय उत्सव में करीब तीन लाख उपासकों ने मंदिर में दर्शन किए थे। माना जाता है कि सांईबाबा ने शिरडी में ही 15 अक्टूबर को समाधि ली थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement