अहमदाबाद। गुजरात कैडर के IPS अधिकारी अनिल प्रथम ने देशभर से सामने आई बलात्कार की घटनाओं पर हैरानी जताते हुए महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर पुलिस के रवैये पर नाखुशी प्रकट की। 1989 बैच के अधिकारी प्रथम फिलहाल राज्य की महिला शाखा में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। प्रथम ने इस तरह के अपराधों को लेकर रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों ट्विटर और फेसबुक पर अपनी चिंताएं जाहिर कीं।
प्रथम ने रविवार को ट्वीट किया, "मैंने सुबह तीन समाचार पत्र पढ़े, जिनमें देशभर से सामने आईं बलात्कार की घटनाओं की खबरें थीं। गुजरात में बीते 48 घंटे में बलात्कार के तीन मामले सामने आए। मैं नागरिकों के साथ दूरी को पाटने के लिए महिला सशक्तिकरण के मामले में हितधारकों (पुलिस भी) के दृष्टिकोण से नाखुश हूं।"
अधिकारी ने कहा कि यह सच है कि केंद्र और राज्य सरकारों ने देश भर में विभिन्न योजनाओं में भारी मात्रा में पैसा लगाया है। प्रथम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में पूछे जाने पर सोमवार को कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को वह प्राथमिकता नहीं दी गई है, जिसकी वह हकदार हैं।