![Sadhvi Ritambhara in Aap Ki Adalat](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली। राम मंदिर को जल्द से जल्द बनाने के लिए देश का संत समाज केंद्र सरकार पर दबाव बना रहा है। शनिवार को इंडिया टीवी के कार्यक्रम आप की अदालत में साध्वी ऋतंभरा ने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अयोध्या में राम लला को विराजमान करना है, उन्होंने कहा ये राम लला का देश है ये बाबर का देश नहीं है। साध्वी ऋतंभरा का पूरा इंटरव्यू रविवार सुबह 10 बजे इंडिया टीवी पर प्रसारित होगा।
साध्वी ऋतंभरा ने यह भी कहा कि कांग्रेस कोट के ऊपर जनेऊ पहनकर अपने आप को हिंदू साबित करने के बजाय राम मंदिर पर अगर अध्यादेश आए तो उसका समर्थन करे।