नई दिल्ली। शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के मध्यस्थ साधना रामचंद्रन और संजय हेगड़े गुरुवार को एक बार फिर से धरना स्थल पर पहुंचे। इन दोनों को सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए मध्यस्थ नियुक्त किया है। दोनों मध्यस्थकार बुधवार को भी शाहीन बाग पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से मिले थे। प्रदर्शनकारियों से बातचीत के दौरान साधना रामचंद्रन ने कहा कि कोई ऐसी समस्या नहीं है जिसका समाधान नहीं है, हर समस्या का समाधान है, और शाहीन बाग का हल शाहीन बाग में ही निकले, शाहीन बाग बरकरार रहते हुए निकले तो बहुत अच्छी बात रहेगी।
साधना रामचंद्रन ने महिलाओं से कहा कि वे चाहती हैं की प्रदर्शन भी चलता रहे हैं रास्ता भी खुल जाए। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग को पूरे देश के लिए एक मिसाल कायम करनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों से बात करते हुए वार्ताकार संजय हेगड़े ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आप लोगों की तरफ हाथ बढ़ाया है, उन्होंने कहा कि जबतक सुप्रीम कोर्ट है तबतक आपकी सुनवाई होती रहेगी। आज की बातचीत के बाद वार्ताकार दूसरा रास्ता देखने के लिए गए।
शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से मुलाकात के बाद वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने कहा कि बातचीत चल रही है, पुलिस मदद कर रही है, वो भी समझने की कोशिश कर रही है कि इसमें कहां तक पुलिस का सहयोग हो सकता है। महिलाओं ने हमें आश्वासन दिया है कि कल आपको अनुशासन देखने को मिलेगा।