चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 17 सितंबर को काला दिवस मनाएगा। नए कृषि कानूनों के एक साल पूरा होने के मौके पर अकाली दल ने 17 सितंबर को काला दिवस (Black Day) मनाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में किसानों के साथ तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर संसद तक विरोध मार्च भी निकालेंगे।