नई दिल्ली. राजस्थान कांग्रेस में सियासी घमासान जारी है। इस घमासान के बीच सभी की नजर राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर टिकी हुई हैं। सचिन पायलट को मनाने के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रयास तेज कर दिए गए हैं, सूत्रों की मानें तो खुद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने सचिन पायलट से बात की है। इन दो नेताओं के अलावा अहमद पटेल, पी चिदंबरम और केसी वेणुगोपाल ने भी उनसे संपर्क किया है।
कांग्रेस पार्टी के युवा नेताओं में शुमार सचिन पायलट की कई बातें यूं तो देशवासियों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती हैं, लेकिन क्या आपको जानकारी है कि सचिन पायलट ने जिस कॉलेज से उन्होंने MBA किया है, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी उस कॉलेज में पढ़ाई की है। दरअसल हम बात कर रहे हैं व्हार्टन स्कूल ऑफ यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया की, सचिन पायलट ने यहां से साल 2002 में एमबीए की डिग्री ली थी। इसी कॉलेज में वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनकी बेटी इवांका, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी पढ़ाई की है।
सचिन पायलट का जन्म इंडियन एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर राजेश पायलट के घर पर 7 सितंबर 1977 को हुआ। सचिन पायलट ने एयरफोर्ट के बाल भारती स्कूल से पढ़ाई के बाद ग्रेजुएशन के लिए सेंट स्टीफेंस कॉलेज का रुख किया। इसके बाद सचिन ने गाजियाबाद स्थित IMT कॉलेज से मार्केटिंग में डिप्लोमा किया और फिर वो MBA करने के लिए अमेरिका चले गए, यहीं उन्होंने व्हार्टन स्कूल ऑफ यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया में पढ़ाई की।