नयी दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के साबरमती छात्रावास के दोनों वार्डन ने सोमवार को कथित रूप से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे में वार्डन ने कहा कि उन्होंने यह कदम नैतिक आधार पर उठाया है क्योंकि वे हॉस्टल में रहने वालों को सुरक्षा नहीं दे पाए।
वार्डन रामावतार मीणा और प्रकाश चंद्र साहू के करीबी सूत्रों ने बताया कि जब वह हॉस्टल पहुंचे तो छात्रों के एक समूह ने उन्हें घेर लिया और उन पर सुरक्षा नहीं देने का आरोप लगाया। सूत्रों ने दावा किया कि छात्रों ने दोनों वार्डन से इस्तीफा पत्रों पर जबरन हस्ताक्षर करवाए। जेएनयू परिसर में स्थित साबरमती होस्टल में रविवार को नकाबपोश लोगों के एक समूह ने हिंसा की थी।
उनके हाथों में लाठियां और सरिये थे, जिससे उन्होंने छात्रों पर हमला किया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। मीणा और साहू ने कहा कि नकाबपोश लोगों के समूह ने उन्हें धमकाया, जिसके बाद वह परिसर छोड़कर भाग निकले।