Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आज से खुलेंगे सबरीमला मंदिर के दरवाजे, क्या फिर होगा बवाल? महिलाओं को सुरक्षा नहीं देगी राज्य सरकार

आज से खुलेंगे सबरीमला मंदिर के दरवाजे, क्या फिर होगा बवाल? महिलाओं को सुरक्षा नहीं देगी राज्य सरकार

केरल के सबरीमाला मंदिर आज से खुल रहा है। आज शाम पांच बजे से सबरीमाला के दरवाजे लोगों के दर्शनों के लिए खुल जाएंगे जो 20 जनवरी तक खुला रहेगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 16, 2019 14:51 IST
आज से खुलेंगे सबरीमला...- India TV Hindi
आज से खुलेंगे सबरीमला मंदिर के दरवाजे, क्या फिर होगा बवाल? महिलाओं को सुरक्षा नहीं देगी राज्य सरकार। फोटो: टी राघवन

नई दिल्ली: केरल के सबरीमाला मंदिर आज से खुल रहा है। आज शाम पांच बजे से सबरीमाला के दरवाजे लोगों के दर्शनों के लिए खुल जाएंगे जो 20 जनवरी तक खुला रहेगा। वहीं राज्य सरकार ने फिलहाल महिलाओं को प्रवेश न देने का फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश के मामले में दायर पुनर्विचार याचिका को बड़ी बेंच को सौंप दिया था जिसके बाद उनके प्रवेश के मामले में सस्पेंस बना हुआ है।

Related Stories

हालांकि राज्य सरकार ने ये साफ कर दिया है कि सुप्रीम कोर्ट के किसी फाइनल फैसले से पहले वो महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत नहीं देंगे। सिर्फ यही नहीं राज्य सरकार ने ये भी कहा है कि मंदिर में प्रवेश के लिए जाने वाली महिलाओं को सुरक्षा भी नहीं दी जाएगी।

बहरहाल कोई विवाद न हो इसके लिए सबरीमला मंदिर के बेस पंबा में भारी सुरक्षाबलों को लगाया गया है। केरल की लेफ्ट सरकार का कहना है कि सबरीमाला मंदिर जाने की इच्छा रखने वाली महिलाओं को अदालत का आदेश लेकर आना होगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement