Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गुरुग्राम रायन स्कूल: सीबीआई ने अपने हाथ में ली प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच

गुरुग्राम रायन स्कूल: सीबीआई ने अपने हाथ में ली प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच

ऐलान के बावजूद सीबीआई जांच में हो रही देरी से प्रद्युम्न के पिता काफी नाराज थे और उन्होंने कहा था कि एजेंसी ने यदि जांच शुरू नहीं की तो वो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। इसी बीच, कल रायन स्कूल में इस हत्याकांड के बाद पहली पेरेंट्स मीट हुई जहां बच

Written by: India TV News Desk
Updated : September 23, 2017 8:10 IST
ryan-school-murder
ryan-school-murder

नई दिल्ली: गुरुग्राम के रायन स्कूल में शुक्रवार को पेरेंट्स मीट के बीच सीबीआई ने प्रद्युम्न हत्या की जांच शुरू कर दी है। प्रद्युम्न के माता-पिता की मांग के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रद्युम्न की हत्या की जांच सीबीआई से कराने का ऐलान किया था। सीबीआई ने केंद्र सरकार से मिली अधिसूचना के बाद कल देर शाम जांच अपने हाथ में ले लिया। जांच शुरू करते ही सीबीआई ने गुरूग्राम पुलिस की एफआईआर को फिर से दर्ज किया है और सीबीआई की एक टीम देर शाम गुरूग्राम पुलिस आयुक्त के कार्यालय पहुंची और केस से जुड़े जरूरी दस्तावेज अपने कब्जे में लिया। ये भी पढ़ें: नेपाल में मिली हनीप्रीत की लाश, बाबा राम रहीम ने कराई हत्या?

सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा कि एजेंसी ने केंद्र सरकार से शुक्रवार (22 सितंबर) को एक अधिसूचना प्राप्त होने के बाद जांच अपने हाथ में ले ली। प्रक्रिया के अनुसार उसने गुरुग्राम पुलिस की प्राथमिकी फिर से दर्ज की। उन्होंने कहा, ‘सीबीआई ने उपरोक्त मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है जो गु्रुग्राम के भोंडसी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302, हथियार कानून की धारा 25, पोक्सो कानून की धारा 12 और किशोर न्याय कानून की धारा 75 जिसे भारतीय दंड संहिता की धारा 34 के साथ पढ़ा जाए, के तहत दर्ज किया गया था।’

बता दें कि ऐलान के बावजूद सीबीआई जांच में हो रही देरी से प्रद्युम्न के पिता काफी नाराज थे और उन्होंने कहा था कि एजेंसी ने यदि जांच शुरू नहीं की तो वो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। इसी बीच, कल रायन स्कूल में इस हत्याकांड के बाद पहली पेरेंट्स मीट हुई जहां बच्चों की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर उठा। दूसरी क्लास में पढ़ने वाले प्रद्युम्न ठाकुर की आठ सितम्बर को स्कूल के टॉयलेट में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया है हालांकि आरोपी का परिवार पुलिस पर दबाव में जुर्म कबूल करवाने का आरोप लगा रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement