Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रद्युमन हत्या के 10 दिन बाद फिर खुला रेयान इंटरनेशनल स्कूल, पिता ने जताया विरोध

प्रद्युमन हत्या के 10 दिन बाद फिर खुला रेयान इंटरनेशनल स्कूल, पिता ने जताया विरोध

प्रद्युमन ठाकुर की हत्या के 10 दिन बाद आज गुरूग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल फिर से खुला। स्कूल के खुलने पर प्रद्युमन के पिता ने विरोध करते हुए कहा कि....

Edited by: India TV News Desk
Published : September 18, 2017 9:06 IST
Ryan International School opened again after 10 days of...
Ryan International School opened again after 10 days of pradyumna murder

प्रद्युमन ठाकुर की हत्या के 10 दिन बाद आज गुरूग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल फिर से खुला। स्कूल के खुलने पर प्रद्युमन के पिता ने विरोध करते हुए कहा कि स्कूलों ने सबूतों से छेड़छाड़ की, खून के निशान मिटाने की कोशिश भी हुई फिर भी स्कूल को कैसे खुलने दिया जा सकता है। गुरुग्राम पुलिस के डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह भी स्कूल पहुंचे हैं। स्कूल में बच्चे आने लगे हैं लेकिन कहीं ना कहीं बच्चों और उनके अभिभावकों के मन में एक डर बैठ गया है। (अध्यक्ष पद से हटाए गए नीतीश कुमार, छोटू भाई वासवा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया)

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों की सुरक्षा के मामले में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से जवाब मांगा है। कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि स्कूलों की सुरक्षा में क्या कदम उठाए जा रहे हैं। कोर्ट ने 3 हफ्तों में जवाब देने को कहा है। गौरतलब है कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई प्रद्युम्न की हत्या के बाद स्कूलों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

क्या था मामला

8 सितंबर की सुबह रायन स्कूल के बाथरूम में प्रद्युम्न की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस केस में पुलिस ने बस के कंडक्टर को गिरफ्तार किया जिसने यह कबूला है कि उसने गला काटकर प्रद्युम्न की हत्या की है। वहीं प्रद्युम्न के परिवारवाले पुलिस की जांच से संतुष्ठ नहीं थे। वे लगातार इस केस की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। प्रद्युम्न के पिता 8 सितंबर की सुबह बेटे को स्कूल पहुंचाकर घर लौटे और एक घंटा बाद ही उसे स्कूल के टॉयलेट में खून से लथपथ, मृत पाया गया था। इस घटना के बाद समूचे देश में स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था और बच्चों की सुरक्षा राष्ट्रीय मुद्दा बन गई है। हरियाणा सहित कई राज्यों में चल रहे रायन स्कूल के बाहर अभिभावकों और आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement