Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सऊदी के बाद अब रूस के सबसे बड़े सम्मान से नवाजे जाएंगे PM मोदी, इस काम की हुई जमकर तारीफ

सऊदी के बाद अब रूस के सबसे बड़े सम्मान से नवाजे जाएंगे PM मोदी, इस काम की हुई जमकर तारीफ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुरुवार को रूस द्वारा ‘ऑर्डर ऑफ द सेंट एंड्रू द एपोस्टल’ सम्मान के लिए नामित किया गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 12, 2019 16:26 IST
pm modi
pm modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुरुवार को रूस द्वारा ‘ऑर्डर ऑफ द सेंट एंड्रू द एपोस्टल’ सम्मान के लिए नामित किया गया। भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रोत्साहित करने में उत्कृष्ठ योगदान के लिए मोदी को इस सम्मान के लिए चुना गया। रूसी दूतावास के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ‘ऑर्डर ऑफ द सेंट एंड्रू द एपोस्टल’ रूस का उच्चस्थ सरकारी सम्मान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को प्रोत्साहित करने में उत्कृष्ठ योगदान के लिए इस सम्मान के लिए चुना गया।

गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) प्रधानमंत्री मोदी को बड़ा सम्मान दिया था। अबु धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई आर्म्ड फोर्स के डेप्युटी सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायेद ने ट्वीट करके बताया था कि यूएई के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को ज़ायेद मेडल से सम्मानित किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement