Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नरेश अग्रवाल के बयान पर राज्यसभा में हंगामा, BJP ने लगाया देवी-देवताओं के अपमान का आरोप

नरेश अग्रवाल के बयान पर राज्यसभा में हंगामा, BJP ने लगाया देवी-देवताओं के अपमान का आरोप

राज्यसभा में आज समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल के बयान पर जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ा कि आखिरकार राज्यसभा के उप सभापति को सदन की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित करनी पड़ी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 19, 2017 17:15 IST
Naresh Agrawal
Naresh Agrawal

नई दिल्ली: राज्यसभा में आज समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल के बयान पर जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ा कि आखिरकार राज्यसभा के उप सभापति को सदन की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित करनी पड़ी। नरेश अग्रवाल ने ऐसी बात कही जिसके बारे में बीजेपी ने आरोप लगाया कि इससे हिंदू देवी देवताओं का अपमान होता है। राज्यसभा के उप सभापति ने नरेश अग्रवाल के बयान को कार्यवाही से बाहर निकाल दिया। जबकि बीजेपी लगातार नरेश अग्रवाल से माफी मांगने की मांग करती रही।

वहीं रामगोपाल यादव ने कहा कि नरेश अग्रवाल किसी भी कीमत पर माफी नहीं मांगेंगे। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नरेश अग्रवाल ने जो कुछ भी कहा है उससे भावनाएं आहत हुई हैं उन्हें खेद प्रकट करना चाहिए। जिसके बाद नरेश अग्रवाल ने खेद प्रकट किया। हालांकि नरेश अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से कुछ नहीं कहा। मैंने केवल दीवार पर लिखे नारे को कोट किया था जिसपर सत्तापक्ष के लोगों को आपत्ति थी। नरेश अग्रवाल के खेद प्रकट करने के बाद सदन में शोरगुल थम गया और कार्यवाही सुचारू रूप से चलने लगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement