Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. RTI में बड़ा खुलासा, योग दिवस पर दो वर्षों में 34 करोड़ रुपये खर्च

RTI में बड़ा खुलासा, योग दिवस पर दो वर्षों में 34 करोड़ रुपये खर्च

भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने आरटीआई में जानकारी दी है कि दो वर्ष में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में करीब 34.50 करोड रुपये खर्च किये गये।

Bhasha
Updated on: July 04, 2017 19:00 IST
yoga- India TV Hindi
yoga

लखनऊ: भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने आरटीआई में जानकारी दी है कि दो वर्ष में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में करीब 34.50 करोड रुपये खर्च किये गये।

आरटीआई कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर ने आज जारी एक बयान में कहा कि आयुष मंत्रालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना में बताया है कि वर्ष 2015 तथा 2016 में उसके द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कुल 34.50 करोड़ रुपये खर्च किये गये थे। इनमे 16.40 करोड़ वर्ष 2015 तथा 18.10 करोड़ वर्ष रूपये 2016 में खर्च किये गए।

उन्होंने बताया कि जन सूचना अधिकारी बनमाली नायक द्वारा उपलब्ध करायी सूचना में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2017 में मंत्रालय के खर्च की अंतिम गणना नहीं हुई है।

जनसूचना अधिकारी ने यह स्पष्ट किया है कि यह आयुष विभाग का खर्च है और योग दिवस पर हुआ पूरा खर्च उपलब्ध नहीं है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement