नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज रात से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट कानूनी तौर पर बंद हो जाएंगे। 9 और 10 नवंबर को एटीएम काम नहीं करेंगे।
Also read:
पीएम ने कहा, ‘500 और 1000 को नोट 10 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर 2016 तक किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करवा सकते है। आपके पास 50 दिनों का समय है। इसलिए नोट जमा करने के लिए कोई अफरातफरी करने की जरुरत नहीं है।’ बता दें कि पीएम मोदी राष्ट्र के नाम संदेश दे रहे है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार, काले धन और सीमा पार से होने वाली नकली नोटों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए यह कदम आवश्यक है।
- 500 और 2000 के नए नोट आएंगे
- 9-10 नवंबर को ATM काम नहीं करेंगे
- कुछ दिन बाद 4000 रुपये निकाल सकेंगे
- चेक, डीडी कार्ड से भुगतान पहले जैसा ही रहेगा