Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सीरम अग्निकांड: प्रत्येक परिवार को मिलेगा 25 लाख रुपए का मुआवजा, जानिए अबतक का पूरा अपडेट

सीरम अग्निकांड: प्रत्येक परिवार को मिलेगा 25 लाख रुपए का मुआवजा, जानिए अबतक का पूरा अपडेट

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और एमडी साइरस पूनावाला ने कहा कि मानदंडों के अनुसार अनिवार्य राशि के अलावा प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 21, 2021 20:52 IST
Rs 25 lakh compensation to each family Says Cyrus Poonawalla serum Institute Of India Fire Latest Up
Image Source : PTI Rs 25 lakh compensation to each family Says Cyrus Poonawalla serum Institute Of India Fire Latest Update

नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और एमडी साइरस पूनावाला ने कहा कि आज सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में अत्यंत दुखद दिन है। हमें बेहद दुख हुआ है और दिवंगत लोगों के परिवार के प्रति हमारी संवेदना है। मानदंडों के अनुसार अनिवार्य राशि के अलावा प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। सीरम इंस्टीट्यूट ने हादसे में मरने वालों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिवार को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार सीरम इंस्टीट्यूट पहुंच गए हैं।

अबतक 5 की मौत

महाराष्ट्र के पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मंजरी परिसर की एक इमारत में आज आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। सीरम इंस्टीट्यूट अग्निकांड में मरने वालों में 2 यूपी के, 2 पुणे के और एक बिहार का व्यक्ति शामिल है। सीरम इंस्टीट्यूट की मंजरी प्लांट में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 

महाराष्ट्र सरकार ने दिए जांच के आदेश

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से किए गए ट्वीट के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन तैयार करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट में निर्माण कार्य के दौरान इलेक्ट्रीक फॉल्ट के कारण आग लगी है। प्राथमिक जांच में ये बात सामने आई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूरे मामले की जांच के लिए आदेश दिए हैं। ठाकरे ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग वहां नहीं लगी जहां कोविड-19 टीकों का निर्माण किया जा रहा है बल्कि उस इकाई में लगी है जहां बीसीजी टीके बनाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कल स्थिति का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा करेंगे। 

राष्ट्रपति और पीएम ने दुख व्यक्त किया

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग की घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान जाने से दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति हमारी संवेदना है। घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।''

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि 'पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग की दुर्घटना में हुई मौतें दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।'

राहुल गांधी ने सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने पर दुख जताया 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग लगने तथा इससे पांच लोगों की मौत की घटना पर दुख जताया और महाराष्ट्र सरकार से पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता करने का आग्रह किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह जानकर बहुत दुख हुआ कि सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने की घटना में पांच लोगों की मौत हुई है। वहां पुन: आग की एक और खबर बहुत चिंताजनक है। मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैं राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि वह आग में झुलसे लोगों और पीड़ित परिवारों को हर जरूरी मदद मुहैया कराएं।’’

ये भी पढ़ें

सीरम इंस्टीट्यूट अग्निकांड: CM ठाकरे ने बताई आग लगने की वजह, पीएम मोदी ने जताया दुख

सीरम इंस्टीट्यूट में अभी भी उठ रही हैं आग की लपटें, अबतक 5 की मौत

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement