नयी दिल्ली: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कर्मी और उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पर 28 वर्षीय एक एलआईसी एजेंट की हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने आज बताया कि दोनों पीड़ित का अपहरण करना चाहते , जिसका उसने प्रतिरोध किया था। (भारत में कई जगहों पर ‘ मुस्लिमों की तुलना में गाय ’ ज्यादा सुरक्षित: शशि थरूर )
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) नूपुर प्रसाद ने बताया कि 19 एवं 20 जुलाई की दरम्यानी रात को पुलिस ने प्रेम कुमार के बारे में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को यह पता चला कि प्रेम कुमार , कांस्टेबल अजय कुमार के बुलाने पर उसके घर गया था। अजय कुमार रेलवे सुरक्षा बल में कार्यरत है।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद अजय कुमार से पूछताछ हुई और मृतक की मोटरसाइकिल को कांस्टेबल के घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर बरामद कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने और उत्तर प्रदेश पुलिस से एक अन्य कांस्टेबल सर्वेश ने प्रेम कुमार का अपहरण करने की कोशिश की थी।