जम्मू. भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई ने सोमवार को केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को देश से निकालने के लिए तत्काल कदम उठाये जाएं क्योंकि उनसे कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा है।
वरिष्ठ भाजपा नेता कवींद्र गुप्ता ने कहा, ‘‘रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुख्य रूप से रेहड़ी और फेरी वाले कारोबारों से जुड़े हैं, इसलिए उनसे उन इलाकों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की पूरी आशंका है जहां वे अपने उत्पाद बेचने जाते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार को रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को देश से बाहर करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए, जो जम्मू में अवैध तरीके से बसे हैं क्योंकि उनसे घातक कोरोना वायरस फैलने का सबसे बड़ा खतरा है।’’
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 14 नए मामले, कुल संख्या 368 हुईजम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को कोररोनावायरस के 14 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 368 हो गई है। सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में 14 नए मामले सामने आए। सभी कश्मीर से हैं। कुल मामले अब 368 हैं।"
अबतक 56 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि पांच की मौत हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में सक्रिय मामलों की संख्या इस समय 307 है, जिसमें से 41 जम्मू संभाग के हैं, और बाकी 266 कश्मीर संभाग से हैं। कश्मीर संभाग में बांदीपोरा और श्रीनगर जिलों में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले हैं।
input- भाषा/ians