नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस मुख्यालय के समाने पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन के कारण बंद आसपास के रास्तों को फिर से खोल दिया गया है। खुल पुलिस अधिकारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन के कारण बंद सड़क को फिर से खोल दिया है। आपको बता दें कि ITO पर ट्रैफिक डायवर्जन की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में भीषण ट्रैफिक जाम लगा है। ITO से लक्ष्मी नगर जाने का रास्ता पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन के कारण बंद किया गया था। बहादुर शाह जफर मार्ग पर दिल्ली गेट से ITO की तरफ आने का रास्ता बंद था। जिसकी वजह से भीषण ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। रॉउज एवेन्यु मार्ग पर लंबा जाम लगा है। इसके अलावा मौलाना आज़ाद मेडिकल कालेज के पास पर लंबा जाम लगा है।
आर एस कृष्णय्या, स्पेशल सीपी दिल्ली पुलिस ने पुलिसकर्मियों से अपील की कि आप लोग सुबह से अपना गुस्सा इज़हार कर रहे है। आपकी हर मांगों के बारे में गंभीरता से सोचा जा रहा है। जिस- जिस लेवल पर जो कार्यवाही होनी है वो हो रही है। समाज का हर वर्ग आपके साथ है।उन्होनें कहा कि पुलिस का काम है सुन्ना और सुन कर कार्यवाही करना। आप एक अनुशाषित फ़ोर्स के हिस्से है। आप अपने काम पर लौटे और अपने परिवार को घर भेजिए। स्पेशल सीपी ने कहा कि कानूनी प्रसाशनिक, व्यक्तिगत मांगो पर काम चल रहा है। आप निश्चिंत रहिए आपके खिलाफ कोई कार्यवाही नही होगी।
पुलिसकर्मियों की मांगे
1- जो भी पुलिस वाले ससपेंड और ट्रांसफर हुए है वो कैंसिल हो। सुप्रीम कोर्ट में रिव्यु पीटेशन दायर हो
2- वकीलों के खिलाफ कार्यवाही हो
3- घायलों को मुआवजा हो
4- पुलिस यूनियन हो
5- प्रदर्शनकारियों के खीलाफ कोई कार्यवाही न हो।
6- पुलिस सुधार के लिए काम हो।
7- दिल्ली पुलिस का रिस्क अल्लोवेंस बढ़ाया जाए।
8- बिना जांच के किसी पुलिस वाले पर कार्यवाही न हो।
9- पुलिस पर मामले की ट्रायल दिल्ली से बाहर हो