Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रोड रेज की घटना में बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के ASI की पिटाई की

रोड रेज की घटना में बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के ASI की पिटाई की

देश की राजधानी में सोमवार को एक पुलिस अधिकारी को रोड रेज का शिकार होना पड़ा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 29, 2019 7:27 IST
Delhi police ASI beaten up for protesting after his car was hit by another vehicle
Delhi police ASI beaten up for protesting after his car was hit by another vehicle | PTI Representational

नई दिल्ली: देश की राजधानी में सोमवार को एक पुलिस अधिकारी को रोड रेज का शिकार होना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्वारका जिले के बाबा हरीदास नगर में रोड रेज के एक संदिग्ध मामले में दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) पर हमला किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बाबा हरिदास पुलिस थाने में तैनात 47 वर्षीय ASI कृष्ण लाल द्वारका सेक्टर 14 मेट्रो स्टेशन के पास अपने बच्चों का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक कैब ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लाल अपनी कार से बाहर निकले और इसका विरोध जताने के लिए ड्राइवर के पास गए। उन्होंने देखा कि ड्राइवर अपने एक साथी के साथ शराब पी रहा था। इसके बाद लाल ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और दोनों आरोपियों को पकड़े रखने की कोशिश की। हालांकि इस बीच आरोपियों ने अपने साथियों को फोन कर बुला लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मिलकर ASI की पिटाई करनी शुरू कर दी। PCR वैन घटनास्थल पहुंची और हालात को काबू में किया।

अधिकारी ने बताया कि घायल ASI को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी गणेश चौहान (53), उसके बेटे जितेंद्र (24) और उनके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि टैक्सी भी जब्त कर ली गई है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement