Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कर्नाटक के धारवाड़ में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक-टेंपो की टक्कर में 11 लोगों की मौत

कर्नाटक के धारवाड़ में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक-टेंपो की टक्कर में 11 लोगों की मौत

आज सुबह हुब्बली धारवाड़ बाईपास रोड पर ट्रक और टेंपो की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मतुाबिक ट्रक विपरित दिशा से आ रहा था।

Written by: T Raghavan
Updated : January 15, 2021 11:49 IST
road accident in Dharwad Karnataka कर्नाटक के धारवाड़ में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक-टेंपो की टक्कर में 1
Image Source : INDIA TV कर्नाटक के धारवाड़ में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक-टेंपो की टक्कर में 11 लोगों की मौत

धारवाड़. कर्नाटक का धारवाड़ से एक दुखद खबर है। यहां आज सुबह हुब्बली धारवाड़ बाईपास रोड पर ट्रक और टेंपो की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक विपरित दिशा से आ रहा था। ये सड़क हादसा धारवाड़ शहर से 8 किलोमीटर दूर  Ittigatti चौक के पास हुई। हादसे में मारे गए लोगों में 10 महिलाएं और 1 टेंपो ड्राइवर शामिल हैं। इस हादसे में 6 लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें KIMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पढ़ें- जब अचानक सड़क पर आ गया तेंदुआ, पहले तो डर गए लोग लेकिन फिर...

पढ़ें- क्या यूपी चुनाव में फिर दिखेगी सपा-बसपा गठबंधन? मायावती ने दिया जवाब

पुलिस ने बताया कि सभी मृतक Davangere से ताल्लुक रखते हैं औऱ एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए गोवा जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर हैं और उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद बाईपास हाईवे पर ट्रैफिक जाम लग गया, जिस बाद में पुलिस ने क्लियर करवाया। आपको बात दें कि हुबली-धारवाड़ बाईपास का 32 किलोमीटर लंबा हिस्सा पुणे और बेंगलुरु के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिंगल लेन है। यह मुंबई और चेन्नई औद्योगिक गलियारे के बीच एकमात्र सिंगल लेन स्ट्रेच भी है और यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं। 

पढ़ें-आज है मायावती का जन्मदिन, मोदी सरकार से मांगा ये गिफ्ट
पढ़ें- मरीजों के बिस्तर पर कुत्ते कर रहे 'मौज', चैन से सो रहा है अस्पताल प्रशासन

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement