Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तराखंड: चकराता में दर्दनाक हादसा, वाहन के खाई में गिरने से 13 की मौत

उत्तराखंड: चकराता में दर्दनाक हादसा, वाहन के खाई में गिरने से 13 की मौत

हादसा होते हुए आसपास के लोग तुरंत लोगों को बचाने के लिए गहरी खाई में उतर गए। इस दौरान प्रशासन के लोगों और पुलिस को भी सूचना दी गई। जिसके बाद स्थानीय एसडीएम और एडीएम घटना स्थल पर पहुंचे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 31, 2021 12:49 IST
road accident in chakrata dehradun uttrakhand उत्तराखंड: चकराता में दर्दनाक हादसा, वाहन के खाई में ग
Image Source : ANI उत्तराखंड: चकराता में दर्दनाक हादसा, वाहन के खाई में गिरने से 13 की मौत

देहरादून. उत्तराखंड के चकराता इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 13 लोगों के मौत होने की खबर सामने आई है जबकि दो लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे बुल्हाड़-बायला मार्ग पर एक प्राइवेट बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिस वजह से हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वाहन में कुल 16 लोग सवार थे।

तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे स्थानीय लोग

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा होते हुए आसपास के लोग तुरंत लोगों को बचाने के लिए गहरी खाई में उतर गए। इस दौरान प्रशासन के लोगों और पुलिस को भी सूचना दी गई। जिसके बाद स्थानीय एसडीएम और एडीएम घटना स्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा कि सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले हैं।

मख्यमंत्री ने जताया दुख
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन से राहत एवं बचाव अभियान को तेज करने और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता मुहैया कराने को कहा है। इस सड़क हादसे को लेकर देहरादून के जिलाधिकारी आर. राजेश ने बताया कि हमें बस के खाई में गिरने से 13 लोगों की मृत्यु हुई है और 2 लोगों को बचाया गया है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट बस होने की वजह से इस पर आपदा के नियम लागू नहीं होते लेकिन मुख्यमंत्री ने मृतकों को विवेकाधीन कोष से राशि देने का फैसला किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement