Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दाऊद के भतीजे रिजवान को झटका, मकोका कोर्ट ने 5 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेजा

दाऊद के भतीजे रिजवान को झटका, मकोका कोर्ट ने 5 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेजा

दाऊद इब्राहिम के भतीजे रिजवान कासकर और दो अन्य आरोपी मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा विशेष महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) कोर्ट के सामने पेश किया गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 29, 2019 16:51 IST
Rizwan kaskar
Image Source : PTI फाइल फोटो

मुंबई। दाऊद इब्राहिम के भतीजे रिजवान कासकर और दो अन्य आरोपी मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा विशेष महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) कोर्ट के सामने पेश किया गया है, जहां से कोर्ट ने तीनों ही आरोपियों को  5 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। रिजवान कास्कर के अलावा दो अन्य आरोपी अहमद रजा और अश्फाक टॉवलवाला हैं।

दाऊद के भतीजे रिजवान कास्कर और उसके साथियों पर मकोका के तहत केस दर्ज है। रिजवान कास्कर की गिरफ्तारी एक व्यापारी से जबरन वसूली और धमकाने के मामले में हुई है।

हवाईअड्डे से किया गया था गिरफ्तार

दाऊद के छोटे भाई इकबाल कासकर के बेटे रिजवान कासकर (30) को 17 जुलाई की रात अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह दुबई भागने की कोशिश कर रहा था। यह पहला मौका है जब रिजवान को किसी अपराध में गिरफ्तार किया गया है। पिछले साल इकबाल कासकर को भी रंगदारी वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail