Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. EVM की जगह बैलट पेपर से मतदान कराने पर पूर्व CEC ने दिया यह बड़ा बयान!

EVM की जगह बैलट पेपर से मतदान कराने पर पूर्व CEC ने दिया यह बड़ा बयान!

कांग्रेस ने पिछले हफ्ते चुनाव आयोग से अपील की थी कि आगामी चुनावों में EVM के बजाए मतपत्रों से चुनाव कराने की पुरानी व्यवस्था शुरू हो...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 19, 2018 19:18 IST
Reverting to paper ballots is a retrograde step, says ex-CEC Krishnamurthy | PTI Photo
Reverting to paper ballots is a retrograde step, says ex-CEC Krishnamurthy | PTI Photo

हैदराबाद: एक तरफ जहां तमाम विपक्षी पार्टियां एक बार फिर से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की जगह बैलट पेपर की पुरानी व्यवस्था पर लौटने की मांग कर रही हैं, वहीं पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी. एस. कृष्णमूर्ति का नजरिया अलग है। EVM को ‘पूरी तरह विश्वसनीय’ बताते हुए टी. एस. कृष्णमूर्ति ने सोमवार को कहा कि मतपत्रों से चुनाव कराने की पुरानी प्रथा पर लौटना ‘पीछे लौटने’ जैसा है। उन्होंने कहा कि मतपत्र से छेड़छाड़ की संभावना है जिस कारण कागजों की बर्बादी तो होगी ही, चुनाव परिणाम घोषित करने में काफी समय लगेगा।

कृष्णमूर्ति ने कहा कि EVM की बजाय मतपत्रों से चुनाव कराने पर इसके अलावा भी कई हानियां हैं। EVM को ‘राष्ट्र का गौरव’ और ‘पूरी तरह विश्वसनीय’ बताते हुए कृष्णमूर्ति ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ राजनीतिक दल मतपत्रों से फिर से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ दलों ने चुनावों में बेहतर प्रदर्शन नहीं किया इसका यह मतलब नहीं है कि मशीन खराब है। इसलिए मेरे विचार से अगर मशीनों को हटाया जाता है तो यह पीछे लौटने वाला कदम होगा।’ कृष्णमूर्ति ने कहा कि मतपत्र प्रणाली से चुनाव परिणाम घोषित करने में संभवत: एक हफ्ते का समय लगेगा।

उन्होंने कहा, ‘काफी कागज बर्बाद होगा। मतपत्रों से काफी तिकड़म होगा। हम जानते हैं कि कुछ चुनावों में वोट डालने के लिए फर्जी मतपत्रों का इस्तेमाल किया जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘मतपत्र की व्यवस्था शुरू होते ही अवैध वोट बढ़ जाएंगे। कुछ देशों ने हमारी व्यवस्था की प्रशंसा की और अचानक इसे वापस लेने से कदम पीछे खींचने जैसा होगा।’ गौरतलब है कि बीते कुछ समय से विपक्षी दल बैलट पेपर की पुरानी व्यवस्था पर लौटने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस ने भी पिछले हफ्ते चुनाव आयोग से अपील की थी कि आगामी चुनावों में EVM के बजाए मतपत्रों से चुनाव कराने की पुरानी व्यवस्था शुरू हो।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement