Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शराबबंदी: SC के आदेश के बाद हाईवे किनारे स्थित सैकड़ों होटल-बार बंद

शराबबंदी: SC के आदेश के बाद हाईवे किनारे स्थित सैकड़ों होटल-बार बंद

नई दिल्ली: नेशनल और स्टेट हाईवे से शराब की दुकानें हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 1 अप्रैल को देशभर में सैकड़ों दुकानें बंद रहीं। कोर्ट ने आदेश दिया था कि 1 अप्रैल

IndiaTV Hindi Desk
Published : April 02, 2017 15:01 IST
Representational Image | PTI Photo
Representational Image | PTI Photo

नई दिल्ली: नेशनल और स्टेट हाईवे से शराब की दुकानें हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 1 अप्रैल को देशभर में सैकड़ों दुकानें बंद रहीं। कोर्ट ने आदेश दिया था कि 1 अप्रैल से हाईवे के किनारे शराब की बिक्री नहीं होगी और हाईवे से 500 मीटर की दूरी तक स्थित रेस्त्रां और होटल भी शराब नहीं परोस सकेंगे।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एक अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश लागू हो जाने के बाद देशभर में हाईवे किनारे स्थित शराब की दुकानें और रेस्त्रां-होटल के बंद होने की खबरें आईं। बताया जा रहा है कि इस आदेश के लागू होने के बाद जहां राजस्व को बहुत बड़ा घाटा हो सकता है, वहीं लाखों नौकरियों पर भी संकट मंडरा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और महाराष्ट्र समेत तमाम राज्यों से सैकड़ों दुकानों के बंद होने की खबरें मिलीं।

इन्हें भी पढ़ें:

सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का असर पूरे देश में महसूस किया गया। बात चाहे केरला की हो या गुरुग्राम की, हर जगह हाईवे किनारे स्थित शराब की दुकानें बंद रहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अप्रैल को हाईवे किनारे स्थित होटलों ने भी शराब परोसने से दूरी बनाए रखी। यही हाल तमिलनाडु, गोवा और असम समेत तमाम राज्यों में स्थित दुकानों और होटलों का रहा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement