Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रेजीडेंट डॉक्टरों ने देशभर में ओपीडी सेवाएं बंद करने का आह्वान किया, NEET-PG 2021 काउंसिलिंग शुरू कराने की मांग

रेजीडेंट डॉक्टरों ने देशभर में ओपीडी सेवाएं बंद करने का आह्वान किया, NEET-PG 2021 काउंसिलिंग शुरू कराने की मांग

काउंसिलिंग में बार-बार देरी और उसे स्थगित करने के विरोध में शनिवार से ओपीडी सेवाएं निलंबित करने का फैसला लिया

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 27, 2021 10:32 IST
रेजीडेंट डॉक्टरों ने देशभर में ओपीडी सेवाएं बंद करने का आह्वान किया, NEET-PG 2021 काउंसिलिंग शुरू कर
Image Source : PTI रेजीडेंट डॉक्टरों ने देशभर में ओपीडी सेवाएं बंद करने का आह्वान किया, NEET-PG 2021 काउंसिलिंग शुरू कराने की मांग

Highlights

  • राम मनोहर लोहिया, लेडी हार्डिंग और राष्ट्रीय राजधानी के कुछ अन्य अस्पतालों में ओपीडी बंद रखेंगे डॉक्टर्स
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को लिखे पत्र में रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने विरोध जताया

नयी दिल्ली: ‘फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (फोरडा) ने नीट-पीजी 2021 काउंसिलिंग कराने में कथित देरी के विरोध में शनिवार से अस्पतालों में बाहरी मरीज विभाग की सेवाएं निलंबित करने का देशव्यापी आह्वान किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को लिखे पत्र में फोरडा ने कहा कि ‘‘पहले से काम का अत्यधिक बोझ’’ झेल रहे देश के रेजीडेंट डॉक्टर्स कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे हैं और उन्होंने नीट-पीजी काउंसिलिंग को लेकर उच्चतम न्यायालय में चल रही सुनवाई का कुछ सकारात्मक नतीजा आने की उम्मीद में 25 नवंबर तक धैर्यपूर्वक इंतजार किया। 

उसने कहा, ‘‘बहरहाल, उनको शारीरिक और मानसिक कष्टों से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है और अदालत की अगली सुनवाई छह जनवरी 2022 को होगी। देशभर के रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशंस (आरडीए) के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के बाद काउंसिलिंग में बार-बार देरी और उसे स्थगित करने के विरोध में हमने शनिवार 27 नवंबर से बाहरी मरीज विभाग (ओपीडी) सेवाएं निलंबित करने का फैसला लिया है।’’ 

राम मनोहर लोहिया, लेडी हार्डिंग और राष्ट्रीय राजधानी के कुछ अन्य अस्पतालों के रेजीडेंट डॉक्टर्स ने प्रदर्शन के तौर पर 27 नवंबर से ओपीडी सेवाएं निलंबित करने की घोषणा की है। 

इनपुट-भाषा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement