Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बीएमसी की लापरवाही के कारण डेढ़ साल का मासूम गटर में गिरा, तलाश जारी

बीएमसी की लापरवाही के कारण डेढ़ साल का मासूम गटर में गिरा, तलाश जारी

बच्चे के माता पिता को पहले उसके गटर में गिरने की जानकारी नहीं मिली। पहले बच्चे की आसपास तलाश की गई लेकिन बाद में जब सीसीटीवी देखा गया तो पता चला कि बच्चा खुले गटर में गिर गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 11, 2019 9:35 IST
बीएमसी की लापरवाही के कारण डेढ़ साल का मासूम गटर में गिरा, तलाश जारी- India TV Hindi
बीएमसी की लापरवाही के कारण डेढ़ साल का मासूम गटर में गिरा, तलाश जारी

नई दिल्ली: मुंबई में बीएमसी की लापरवाही के कारण एक डेढ़ साल का मासूम खुले गटर में गिर गया। फायर ब्रिगेड की टीम लगातार बच्चे की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। गटर के पास ही एक सीसीटीवी में बच्चे की तस्वीरें कैद हो गई हैं। ये हादसा मुंबई के गोरेगांव में कल रात दस बजे हुआ जब डेढ़ साल का दिव्यांशु सिंह खेलते खेलते गटर में गिर गया।

Related Stories

बच्चे के माता पिता को पहले उसके गटर में गिरने की जानकारी नहीं मिली। पहले बच्चे की आसपास तलाश की गई लेकिन बाद में जब सीसीटीवी देखा गया तो पता चला कि बच्चा खुले गटर में गिर गया है।

लोगों का आरोप है कि इस भारी बारिश के वक्त भी बीएमसी ने आधे से ज्यादा ड्रेनेज खुले रखे हुए हैं जिनसे हर वक्त हादसे की आशंका बनी हुई है। डेढ़ साल के मासूम की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं लग पाया है।

जैसे जैसे वक्त गुजर रहा है दिव्यांश के बचने की उम्मीदें धूमिल होती जा रही हैं जिससे घरवालों के सब्र का बांध भी टूटता जा रहा है। गुस्साए दिव्यांश के पिता ने घटनास्थल से बीएमसी के कर्मचारियों को भगा दिया है साथ ही दिव्यांश के नहीं मिलने पर दोपहर से अनशन पर बैठने की धमकी दी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement