Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गणतंत्र दिवस के दिन मेट्रो से यात्रा में हो सकती है परेशानी, गाड़ियों की पार्किंग शुक्रवार से ही बंद

गणतंत्र दिवस के दिन मेट्रो से यात्रा में हो सकती है परेशानी, गाड़ियों की पार्किंग शुक्रवार से ही बंद

25 जनवरी सुबह 6 बजे से लेकर 26 जनवरी दोपहर 2 बजे तक सभी मेट्रो स्टेशनों पर गाड़ी की पार्किंग पर भी रोक रहेगी

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 24, 2019 19:16 IST
Metro Services on Republic Day
Metro Services on Republic Day

नई दिल्ली। अगर आप गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी के दिन दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो जानकारी रहे कि कई जगहों पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गणतंत्र दिवस परेड को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने परेड के रूट पर आने वाले कई मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं 25 जनवरी सुबह 6 बजे से लेकर 26 जनवरी दोपहर 2 बजे तक सभी मेट्रो स्टेशनों पर गाड़ी की पार्किंग पर भी रोक रहेगी।

दिल्ली मेट्रो की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी के दिन केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे, पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन भी सुबह 8.45 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बंद होंगे।

इनके अलावा आईटीओ मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3, 4 और 6 से सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक एंट्री और एग्जिट पर रोक रहेगी साथ में दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1, 4 और 5, लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और 4 से भी सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक एंट्री और एग्जिट पर रोक रहेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement