Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Republic Day Tweets: गणतंत्र दिवस पर 11 लाख से अधिक ट्वीट का नया रिकार्ड बना

Republic Day Tweets: गणतंत्र दिवस पर 11 लाख से अधिक ट्वीट का नया रिकार्ड बना

‘‘इस जश्न को लेकर 11 लाख से अधिक ट्वीट किये गए जो कि गणतंत्र दिवस के लिए ट्वीट का नया रिकार्ड है। #रिपब्लिक डे पूरी दुनिया में पूरे दिन नम्बर एक पर ट्रेंड करता रहा। इससे पहले 2017 में इस जश्न पर 900,000 ट्वीट किये गए थे।’’

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 27, 2018 22:21 IST
Tweets
Tweets

वाशिंगटन: वार्षिक गणतंत्र दिवस जश्न पर इस बार रिकार्ड 11 लाख से अधिक ट्वीट किये गए। सिलिकॉन वैली स्थित एक सोशल मीडिया कंपनी ने आज एक ट्वीट में कहा, ‘‘इस जश्न को लेकर 11 लाख से अधिक ट्वीट किये गए जो कि गणतंत्र दिवस के लिए ट्वीट का नया रिकार्ड है। #रिपब्लिक डे पूरी दुनिया में पूरे दिन नम्बर एक पर ट्रेंड करता रहा। इससे पहले 2017 में इस जश्न पर 900,000 ट्वीट किये गए थे।’’ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गणतंत्र दिवस पर अपने देशवासियों को बधाई देते हुए हिंदी में किये गये ट्वीट को सबसे अधिक लाइक किया गया। इसके बाद सबसे अधिक लाइक उनके उस ट्वीट को मिला जो उन्होंने आसियान के 10 सदस्य देशों के नेताओं का गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वागत करने के लिए किया। 

मोदी ने ट्वीट किया था, ‘‘भारत आसियान नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत करता है जो भारत...आसियान साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए यहां आयोजित आसियान- भारत स्मारक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के साथ ही हमारे गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इन विशिष्ट नेताओं का स्वागत करना 125 करोड़ भारतीयों के लिए सम्मान की बात है।’’ इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का देश के नाम पत्र भी दिन के लोकप्रिय ट्वीट्स में शामिल रहा। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement