Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Republic Day 2018: गणतंत्र दिवस पर ‘सीमा भवानी’ के अद्भुत करतबों ने लोगों में भरा रोमांच

Republic Day 2018: गणतंत्र दिवस पर ‘सीमा भवानी’ के अद्भुत करतबों ने लोगों में भरा रोमांच

देश के 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर आज देश की बेटियों ने दुनिया के सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। सीमा सुरक्षाबल के मोटरसाइकिल सवार दल ‘‘सीमा भवानी’’ ने ASEAN के 10 देशों के नेताओं एवं शासनाध्यक्षों की मौजूदगी में अपने साहसिक करतब दिखाए

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 26, 2018 22:24 IST
BSF women bikers
Image Source : PTI BSF women bikers

नयी दिल्ली: देश के 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर आज देश की बेटियों ने दुनिया के सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। सीमा सुरक्षाबल के मोटरसाइकिल सवार दल ‘‘सीमा भवानी’’ ने ASEAN के 10 देशों के नेताओं एवं शासनाध्यक्षों की मौजूदगी में अपने साहसिक करतब दिखाए। दल का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर स्टेंजीन नोरयांग ने किया। इन रोमांचक प्रदर्शनों की श्रृंखला में सीमा सुरक्षाबल की 106 महिला कर्मियों ने 26 मोटर साइकिलों पर करतब दिखाए। उनके करतबों ने परेड देखने पहुंचे बच्चों-बूढ़ों सभी में रोमांच भर दिया। 

अपने माता-पिता के साथ पहली बार परेड देखने पहुंचे 10 वर्षीय अर्णव ने कहा, ‘‘मुझे मोटरसाइकिल वाले करतब बहुत पसंद आए। मैंने ऐसे करतब पहले टीवी पर देखे थे लेकिन यहां देखकर अधिक मजा आया।’’ गुड़गांव से आए 65 वर्षीय सी बी जाजू ने भी महिलाओं के साहस की सराहना करते हुए कहा, ‘‘आज जब महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है, ऐसे में महिलाकर्मियों द्वारा दिखाया गया यह साहसिक प्रदर्शन एक अच्छा उदाहरण पेश करेगा।’’ 

BSF women bikers

Image Source : PTI
BSF women bikers

BSF bikers

Image Source : PTI
BSF bikers

सीमा सुरक्षाबल की मोटरसाइकिल सवार टीम सीमा भवानी मोटर ट्रांसपोर्ट सेंटर स्कूल की स्थापना ‘बीएएसएफ अकादमी टेकनपुर’ में 20 अक्तूबर 2016 को की गई थी।‘सीमा भवानी’ का यह बल ‘बीएसएफ अकादमी टेकनपुर’ के स्वर्ण जयंती समारोह तथा नयी दिल्ली में ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ पर भी अपने साहसिक करतब दिखा चुका है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement