Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Remdesivir Injection खरीदते वक्त इस बात का रखें ध्यान

Remdesivir Injection खरीदते वक्त इस बात का रखें ध्यान

Remdesivir Injection की कमी का फायदा कुछ गलत लोग भी उठा रहे हैं जो लोगों को नकली दवाए बेच रहे हैं। ऐसे कई मामले देश के कई राज्यों से सामने भी आ चुके हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 04, 2021 10:55 IST
remdesivir injection vial by name covipri pib fact check Remdesivir Injection खरीदते वक्त इस बात का
Image Source : TWITTER.COM/PIBFACTCHECK Remdesivir Injection खरीदते वक्त इस बात का रखें ध्यान

नई दिल्ली. देश में इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। जिस वजह से ज्यादातर राज्यों के अस्पताल भरे हुए हैं। अस्पतालों में कई कोरोना मरीजों के इलाज में Remdesivir Injection की जरूरत पड़ रही है। इस वक्त Remdesivir Injection की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि मार्केट में इसकी किल्लत हो गई है। Remdesivir Injection की कमी का फायदा कुछ गलत लोग भी उठा रहे हैं जो लोगों को नकली दवाए बेच रहे हैं। ऐसे कई मामले देश के कई राज्यों से सामने भी आ चुके हैं।

इन विषम हालातों में इन दिनों COVIPRI नाम से Remdesivir Injection की शीशी मार्केट में काफी दिखाई दे रही है, जिसे कुछ लोग नकली तो कुछ सही बता रहे हैं। अब भारत सरकार के ट्वीटर हैंडल PIB Factcheck की तरफ से इसके बारे में सही जानकारी दी गई है। PIB Factcheck ने बताया कि COVIPRI नाम की शीशी फर्जी है।

PIB Factcheck ने ट्वीट कर कहा, "COVIPRI' नाम से #Remdesivir इंजेक्शन की एक शीशी प्रचलन में है।

#PIBFactCheck
#COVIPRI नाम से यह शीशी #Fake है। असत्यापित स्रोतों से चिकित्सा आपूर्ति न खरीदें और नकली दवाओं और इंजेक्शन से सावधान रहें।"

रेमडेसिविर बनाने वाली सभी कंपनियों को दवा बेचने की अनुमति दी जाए, अदालत ने याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को केंद्र और विभिन्न दवा कंपनियों से उस जनहित याचिका पर जवाब देने को कहा जिसमें रेमडेसिविर बनाने वाली सभी दवा कंपनियों को घरेलू बाजार में इसकी बिक्री करने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया है। इस दवा का इस्तेमाल कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए किया जाता है। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने इस याचिका पर स्वास्थ्य मंत्रालय, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ), विदेश व्यापार महानिदेशक और सिप्ला, जाइडस एवं कैडिला जैसी विभिन्न दवा कंपनियों को नोटिस जारी किये।

इस याचिका में दावा किया गया है कि केवल कुछ ही कंपनियों को घरेलू बाजार में दवा बेचने की अनुमति है। याचिकाकर्ता दिनकर बजाज ने कहा कि शेष कंपनियां निर्यात करने के लिए यह दवा बनाती थीं। उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर का निर्यात केंद्र ने प्रतिबंधित कर दिया है और निर्यात के लिए यह दवा बनाने वाली कंपनियों को इसे बनाने एवं घरेलू बाजार में बेचने की अनुमति दी जानी चाहिए।

दिल्ली उच्च न्यायालय के बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव एवं वकील बजाज ने दावा किया कि देश में 25 से अधिक कंपनियां यह दवा बनाती हैं, लेकिन इनमें से केवल छह से आठ कंपनियों को ही घरेलू बाजार में इसकी बिक्री करने की अनुमति है और शेष केवल निर्यात के लिए इसे बना रही थीं।

वकील अमित सक्सेना और इमरान अली की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है, ‘‘इस बात का उल्लेख करना उचित होगा कि रेमडेसिविर की कमी के कारण इसकी कालाबाजारी हो रही है और ऐसा करने वाले लोग इसकी अनुपलब्धता के कारण एक लाख रूपये प्रति शीशी तक वसूल रहे हैं।’’

सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने 30 अप्रैल को जरूरी दवाओं की बिक्री के मुद्दे पर सुनवाई की थी और इस संबंध में केंद्र को निर्देश दिये थे। सक्सेना ने इस दलील का विरोध करते हुए कहा कि शीर्ष अदालत का आदेश मुख्य रूप से टीकों की बिक्री के संबंध में था। याचिका में यह भी कहा गया कि निर्यात के लिए बंदरगाह पर दवाओं की बहुत सारी खेप पड़ी हुई है और घरेलू बाजार में इसकी बिक्री की जा सकती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement