Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मध्य प्रदेश: निजी क्षेत्र के बिजली संयंत्र का राखड़ बांध टूटा, छह लोग बहे

मध्य प्रदेश: निजी क्षेत्र के बिजली संयंत्र का राखड़ बांध टूटा, छह लोग बहे

Written by: Bhasha
Updated on: April 11, 2020 17:10 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
प्रतीकात्मक तस्वीर

सिंगरौली (मध्य प्रदेश): जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर हर्रहवा गांव में निजी कंपनी के कोयला बिजली संयंत्र का राखड़ बांध टूटने से छह लोग बह गए। बहे लोगों में से अब तक एक बालक और एक युवक का शव मिला है। जिला कलेक्टर के वी एस चौधरी ने यहां शनिवार को बताया कि यह हादसा शुक्रवार शाम को हुआ। उन्होंने बताया कि दो लोगों के शव मिले हैं। मृतकों की पहचान आठ साल के बच्चे अभिषेक कुमार शाह और 35 वर्षीय दिनेश कुमार के तौर पर हुई है। 

उन्होंने कहा कि हादसे में बहे चार लोग सीमा कुमारी (09), अंकित कुमार (03), चुनकुमारी (27) और राजद अली (28) अब भी लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है। हालांकि उन्होंने कहा कि इनके जीवित रहने की संभावना अब बहुत कम है। राखड़ बांध टूटने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से रिलायंस कंपनी (पॉवर संयत्र की मालिक कंपनी) की लापरवाही का परिणाम है। 

इस सवाल पर कि कंपनी के खिलाफ जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करने जा रहा है, जिला कलेक्टर ने कहा कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता चार लापता लोगों की तलाश करने की है। उन्होंने कहा कि हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। इस सवाल पर कि हादसे से फसलों को कितना नुकसान हुआ है, चौधरी ने बताया कि हादसे ने करीब 25 एकड़ के क्षेत्र में फसलों को प्रभावित किया है। 

इस बीच, सासन पॉवर लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमारे सासन पॉवर प्लांट के राखड़ बांध की दीवार टूटने के हादसे पर हमें गहरा दुख है। बांध टूटने से निकले राखड़ पानी से कुछ कच्चे घरों और जमीन पर नुकसान हुआ है। हम घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।’’

उसने कहा कि हादसे के बाद राहत और मरम्मत का कार्य शुरु कर दिया है। इसके साथ ही संयंत्र का संचालन भी जारी है। हम स्थानीय लोगों और जिला प्रशासन के साथ राहत और मरम्मत का कार्य कर रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement