Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. क्या आपने देखा पानी में तैरता मुकेश अंबानी का महल, देखे PHOTOS

क्या आपने देखा पानी में तैरता मुकेश अंबानी का महल, देखे PHOTOS

इस यॉट में 25 मीटर का पूल, एक स्पा, एक हेलिपैड, जिम, मसाज रूम, म्यूजिक रूम, सिनेमा, लॉन, पियानो बार, और डायनिंग रूम बना हुआ है। इसके डायनिंग रूम से समुद्र का खूबसूरत नजारा साफ दिखता है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 01, 2018 14:47 IST
Mukesh-Ambani-yacht
क्या आपने देखा पानी में तैरता मुकेश अंबानी का महल, देखे PHOTOS

नई दिल्ली : भारत के सबसे अमीर बिजनसमेन मुकेश अंबानी के बारे में अभी तक आपने बहुत कुछ सुना होगा पर क्या आप जानते है कि जितना बड़ा मुकेश अंबानी का कारोबार है उतनी ही महंगी उनकी लाइफ है। बता दे कि अपने लाइफस्टाइल को लेकर दुनियाभर में मशहूर मुकेश अंबानी ने हाल ही में नया घर लिया है। दरअसल, मुकेश अंबानी ने एक यॉट खरीदी है, जो किसी महल से कम नहीं है। अंबानी का यह चलता फिरता महल उन्होंने परिवार के साथ वीकेंड स्पेंड करने के लिए लिया है। इनकी इस यॉट में हर तरह की सुख सुविधा मौजूद है। आइए जानते मुकेश अंबानी के इस चलते-फिरते घर के बारे में कुछ और बातें।

मुंबई के ब्रिज कैंडी में पार्क मुकेश अंबानी के इस यॉट को फेमस फ्रेस शिप बिल्डर कंपनी ने बनाई है। यह यॉट 68 मीटर लंबी, 38 मीटर चौड़ी और फ्लोर एरिया 36600 वर्ग फुट का है। इस पर करीब 40-50 लोग आराम से रह सकते है।

फ्यूल सेविंग के लिए इसमें 20 से 30 प्रतिशत ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इस यॉट में करीब 90700 वर्ग फूट के एरिया में सोलर पेनल लगाएं गए है।

इसके अलावा इस यॉट में 25 मीटर का पूल, एक स्पा, एक हेलिपैड, जिम, मसाज रूम, म्यूजिक रूम, सिनेमा, लॉन, पियानो बार, और डायनिंग रूम बना हुआ है। इसके डायनिंग रूम से समुद्र का खूबसूरत नजारा साफ दिखता है।

अगले स्लाइड्स में देखें मुकेश अंबानी के यॉट की तस्वीरें....

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement