कोरोना संकट के चलते देश भर में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। साथ ही मौत का आंकड़ा भी उफान पर है। अस्पतालों की मॉर्चरी से लेकर कब्रिस्तान तक शवों की कतारें हैं। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से बढ़ते मामले के बीच एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। रिश्तेदार की एक गलती की वजह से एक परिवार किसी दूसरे के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहा था।
मामला हैदराबाद के निकट बेगमपेट का है जहां एक 57 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना की वजह से आठ जून को मौत हो गई, जिसके बाद एक शव को मुर्दाघर ले जाया गया, लेकिन इससे पहले कि उसका अंतिम संस्कार होता, मृतक की पत्नी को अहसास हुआ कि वो शव उसके पति का नहीं है, इसके बाद फिर से उस शव को अस्पताल ले जाया गया।
दरअसल कोरोना से मौत के बाद शव की पहचान के लिए बहनोई अस्पताल पहुंचा और उसने दूर से देखने की वजह से मृतक के शव को पहचानने में गलती कर दी। सूत्रों के मुताबिक ये शख्स को अस्पताल के शव घर में जाने से डर लग रहा था और इस वजह से ऐसा हुआ। पुलिस के मुताबिक इस पूरे मामले में परिवार की तरफ से किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं की गई है।