Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. DU Admission 2017: नौ कोर्स के लिए स्नातक में आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

DU Admission 2017: नौ कोर्स के लिए स्नातक में आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

इन कोर्स के लिए छात्र आज से ही आवेदन कर सकते है:- बीए ऑनर्स ह्यूमिनिटीज एंड सोशल साइंसेज, बीटेक, बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्टस, बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनॉमी, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बीए ऑनर्स,

India TV News Desk
Updated : June 16, 2017 11:44 IST
delhi university
delhi university

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा यह घोषणा की गई कि वे नौ कोर्स जिसमें दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा, उनमें आवेदन प्रकिया आज से शुरु की गई है। परन्तु डीयू प्रशासन द्वारा इसमें भी जल्दबाजी की गई। क्योंकि उनके द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि, प्रवेश परीक्षा के केंद्रो तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की गई। बीए ऑनर्स म्यूजिक की प्रवेश परीक्षा डीयू में अपने विभाग में ही लिए जाएंगे जबकि अन्य प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर पर ऑनलाइन होंगे। ये भी पढें: ऑपरेशन गोमती: 1500 करोड़ की लूट, पब्लिक का पैसा पानी की तरह बहाया

इन कोर्स के लिए छात्र आज से ही आवेदन कर सकते है:- बीए ऑनर्स ह्यूमिनिटीज एंड सोशल साइंसेज, बीटेक, बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्टस, बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनॉमी, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बीए ऑनर्स, मल्टीमीडिया एंड मास कम्युनिकेशन, बीए ऑनर्स म्यूजिक। ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है जैसे परास्नातक के लिए आवेदन करने पर कन्फर्मेशन ईमेल आने में बहुत देरी लग रही है। अभी तक डीयू ने अपनी वेबसाइट पर प्रॉस्पेक्टस भी अपलोड नहीं किए है जबकि उसे यह पहले ही कर देना चाहिए था।

कुछ छात्रों का कहना है कि जब मोबाइल फोन से वह परास्नातक के लिए आवेदन फॉर्म भरते है तो उन्हे उसमें सफलता नहीं मिल रही और लैपटॉप से फॉर्म भरने पर कन्फर्मेशन लिंक देरी से आता है। यही नहीं एमफिल और पीएचडी के लिए आवेदन फॉर्म भरने पर पोर्टल पर इंटरनल एरर लिखा आता है। जब डीयू के वरिष्ठ अधिकारी से इसका कारण पूछा गया तो उन्होनें बताया कि एक साथ कॉफी संख्या में लोग आवेदन करते है जिसकी वजह से इन दिक्कतों का सामना परना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: 500 रुपए में बनवाइए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, दुनिया में कहीं भी चलाइए कार

भारत के लिए एससीओ की सदस्यता मिलने के क्या हैं मायने?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement