नई दिल्ली. देश में lockdown 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सरकार ने देश को तीन जोन- Red, Orange और Green Zone में बांटा है। देश में 130 ऐसे जिले हैं जिन्हें रेड जोन वाली श्रेणी में रखा गया है। गृह मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में सामजिक दूरी बनाए रखते हुए ओपीडी, मेडिकल क्लीनिक संचालित करने की इजाजत दी जाएगी। रेड जोन के अंदर और निषिद्ध क्षेत्र के बाहर रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, सैलून के खुलने पर प्रतिबंध रहेगा।