Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोना का कहर जारी, भारत में 3689 लोगों की मौत 3.92 लाख से ज्‍यादा नए मामले आए सामने

कोरोना का कहर जारी, भारत में 3689 लोगों की मौत 3.92 लाख से ज्‍यादा नए मामले आए सामने

Edited by: India TV News Desk
Updated on: May 02, 2021 10:38 IST
Record 3,689 daily COVID-19 deaths in India, 3,92,488 more test positive- India TV Hindi
Image Source : PTI Record 3,689 daily COVID-19 deaths in India, 3,92,488 more test positive

नई दिल्‍ली। देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,92,488 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1,95,57,457 हो गए हैं। शनिवार को देश में कोविड-19 से 3,689 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या भी बढ़कर 2,15,542 हो गई है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 33,49,644 दर्ज की गई है। कोविड-19 की रिकवरी दर घटकर 81.77 प्रतिशत पर आ गई है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्‍या बढ़कर 1, 59,92,271 हो गई है, जबकि मृत्‍यु दर भी घटकर 1.10 प्रतिशत हो गई है। सुबह आठ बजे तक के इन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का अब भी इलाज करा रहे लोगों की संख्या 33 लाख के पार चली गई है। लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 33,49,644 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर और गिरकर 81.77 प्रतिशत हो गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,59,92,271 हो गई है जबकि इससे मृत्यु दर भी घटकर 1.10 प्रतिशत हो गई है।

7 अगस्‍त को भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों ने 20 लाख का आंकड़ा पार किया था। इसके बाद 23 अगस्‍त को यह आंकड़ा 30 लाख हो गया था। 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख हो गया था। 28 सितंबर को देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 60 लाख, 11 अक्‍टूबर को 70 लाख और 29 अक्‍टूबर को 80 लाख हुआ था। इसके बाद 20 नवंबर को यह आंकड़ा 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ को पार कर गया था। 19 अप्रैल को देश ने 1.5 करोड़ का आंकड़ा पार किया।

 भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक एक मई तक 29,01,42,339 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 18,04,954 नमूनों की शनिवार को जांच की गई। मौत के नये मामलों में, सर्वाधिक 802 मौत महाराष्ट्र में, दिल्ली में 412, उत्तर प्रदेश में 304, कर्नाटक में 271, छत्तीसगढ़ में 229, गुजरात में 172, झारखंड में 169, राजस्थान में 160, तमिलनाडु में 147, पंजाब में 138, हरियाणा में 125, उत्तराखंड में 107, पश्चिम बंगाल में 103 और मध्य प्रदेश में 102 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक हुई कुल 2,15,542 मौत में से 69,615 महाराष्ट्र में, 15,794 दिल्ली में, 15,794 लोगों की कर्नाटक में, 14,193 की तमिलनाडु में, 12,874 उत्तर प्रदेश में, 11,447 लोगों की पश्चिम बंगाल में, 9,160 की पंजाब में, 8,810 लोगों की छत्तीसगढ़ में मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई है।

कोरोना के साथ GST राजस्‍व संग्रह ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, छुआ अबतक का सबसे ऊंचा आंकड़ा

चारों ओर से आ रही बुरी खबरों के बीच आई ये अच्‍छी खबर....

जनवरी-मार्च तिमाही में मुकेश अंबानी की कंपनी का मुनाफा सुनेंगे तो चौंक जाएंगे आप

Covid-19 के बढ़ते मामलों के बीच मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला...

कोरोना की दूसरी लहर के बीच सरकार ने अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर लिया ये फैसला...

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement