Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा में सामने आए Coronavirus के रिकॉर्ड 3,371 नए मामले, 13 और लोगों की मौत

ओडिशा में सामने आए Coronavirus के रिकॉर्ड 3,371 नए मामले, 13 और लोगों की मौत

ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3,371 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, इस खतरनाक वायरस से 13 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 87,602 जबकि मृतकों की संख्या 441 है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 26, 2020 15:44 IST
Record 3,371 cases push Odisha's COVID-19 tally to 87,602; death toll mounts to 441
Image Source : PTI Record 3,371 cases push Odisha's COVID-19 tally to 87,602; death toll mounts to 441 

भुवनेश्वर: ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3,371 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, इस खतरनाक वायरस से 13 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 87,602 जबकि मृतकों की संख्या 441 है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि नए मामले सभी 30 जिलों से सामने आए हैं जबकि सात जिलों में लोगों की मौतें हुई हैं। 

Related Stories

अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों मे से 2,053 मरीज पृथक-वास केंद्रों से हैं जबकि 1,318 मरीजों का पता संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान चला। उन्होंने बताया कि खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 547 नए मरीज मिले हैं। भुवनेश्वर भी खुर्दा का हिस्सा है। वहीं कटक में 357 और गंजाम में 196 मामले सामने आए हैं।

राज्य के कुल 30 में से 11 जिलों में संक्रमण के 100 से ज्यादा मामलै सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में इससे पहले 22 अगस्त को रिकॉर्ड 2,993 मामले सामने आए थे। उन्होंने बताया कि सुंदरगढ़ और सम्बलपुर जिलों में तीन-तीन लोगों की मौत हुई। 

वहीं कटक और गंजाम में दो-दो लोगों की मौत हुई जबकि क्योंझर, पुरी और खुर्दा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। राज्य में कुल 441 मौतों में से सबसे ज्यादा 183 लोगों की मौत गंजाम जिले में हुई है। राज्य में 27,638 लोगों का इलाज चल रहा है और 59,470 लोग अब तक इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement