Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ‘थ्री इडियट्स’ के असली ‘फुंसुक वांगडु’ को 14 करोड़ रुपये की जरुरत, ये है वजह

‘थ्री इडियट्स’ के असली ‘फुंसुक वांगडु’ को 14 करोड़ रुपये की जरुरत, ये है वजह

गुड़गांव के एक स्कूली छात्र अर्जुन राजावत ने अभियान चलाकर एक लाख रुपये एकत्र किए हैं। इसी प्रकार मुंबई के एक स्कूल के बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों के जरिए दो लाख रुपये जुटाए हैं...

Reported by: Bhasha
Updated : January 10, 2018 20:01 IST
aamir khan in 3 idiots
aamir khan in 3 idiots

नई दिल्ली: फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में आमिर खान के किरदार ‘फुंसुक वांगडु’ की प्रेरणा रहे असल जीवन के सोनम वांगचुक को देश के दुर्गम लद्दाख क्षेत्र में एक विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम चलाने के लिए 14 करोड़ रुपये की दरकार है।

उनका यह विश्वविद्यालय कौशल आधारित प्रशिक्षण मुहैया कराएगा। यूं तो इसकी पूरी लागत करीब 800 करोड़ रुपये है, लेकिन इसमें पाठ्यक्रम संचालन के लिए उन्हें 14 करोड़ रुपये चाहिए। इसमें से सात करोड़ रुपये की राशि कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) और सात करोड़ रुपये क्राउड फंडिंग से जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। क्राउड फंडिंग से अब तक वांगचुक 4.6 करोड़ रुपये जुटा चुके हैं।

वांगचुक बहुत पहले लद्दाख में शिक्षा सुधार और स्थानीय बच्चों को इंटरमीडिएट तक की परीक्षा में सफल कराने के लिए 'सेकमोल' की स्थापना कर चुके हैं और अब वह कुछ ऐसा करना चाहते हैं जो क्षेत्र के बच्चों की अधिक मदद करेगा और उन्हें बेहतर वेतन दिलाने में सहायता करेगा।

saonam wangchuk

saonam wangchuk

वांगचुक ने कहा कि उनकी योजना लद्दाख क्षेत्र की फयांग घाटी में 200 एकड़ से ज्यादा भूमि पर यह कौशल आधारित विश्वविद्यालय स्थापित करने की है। इसका नाम उन्होंने हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख रखा है। इस परियोजना के लिए लद्दाख हिल परिषद भूमि भी आवंटित कर चुकी है।

इससे पहले टीवी के चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भी वांगचुक ने सिने अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने इसका जिक्र किया था। वांगचुक ने इसके लिए पिछले साल क्राउड फंडिंग से राशि जुटानी शुरू की थी। उन्होंने कहा, "पहले चरण में हम मार्च-अप्रैल 2018 में एकीकृत पर्वतीय विकास पाठ्यक्रम (इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट कोर्स) शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए हमें 14 करोड़ की आवश्यकता है। इसमें से 7 करोड़ रुपये 26 जनवरी 2018 तक क्राउड फंडिंग के जरिए और शेष सीएसआर से जुटाने का लक्ष्य है।’’

वांगचुक के इस अभियान में दो स्कूली बच्चों ने भी योगदान दिया। इसमें गुड़गांव के एक स्कूली छात्र अर्जुन राजावत ने अभियान चलाकर एक लाख रुपये एकत्र किए हैं। इसी प्रकार मुंबई के एक स्कूल के बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों के जरिए दो लाख रुपये जुटाए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement