नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने रविवार को कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा से प्रभावित इलाकों में 10 और 12 की परीक्षा को 2 मार्च से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित कराया जाएगा। सीबीएसई ने बताया कि वह उन छात्रों के लिए फिर परीक्षाएं कराने को तैयार हैं जो दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा नहीं दे पाये थे। सीबीएसई ने यह निर्णय दिल्ली पुलिस के साथ विचार विमर्श के बाद लिया है।
सीबीएसई ने स्कूल प्रधानाचार्यों से यह भी अनुरोध किया है कि वे ऐसे छात्रों की सूची बोर्ड को प्रदान करें जो 7 मार्च 2020 तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं में उपस्थित नहीं हो सकेंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि कुछ उम्मीदवारों के साथ जारी रहने वाली कठिन स्थिति को देखते हुए, ऐसे उम्मीदवारों के लिए बाद की तारीख में परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार है, जो 7 मार्च तक परीक्षाओं में उपस्थित नहीं हो पाएंगे। सीबीएसई ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं कराने में और देरी से पेशेवर कोर्स में प्रवेश के अवसर प्रभावित हो सकते हैं।