मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल को कथित तौर पर धमकी भरा ई-मेल भेजने के मामले में नागपुर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस मेल में गवर्नर को नौकरी छोड़ने को कहा गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गवर्नर पटेल को 23 फरवरी को एक ईमेल भेजा गया। इसमें कहा गया कि अगर वे अपने पद से नहीं हटते हैं तो उन्हें व उनके परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा। पटेल ने इस ईमेल को आरबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी को भेजा जिन्होंने मामले में मुंबई पुलिस की साइबर अपराध शाखा से संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाई।
ये भी पढ़ें
जांच में सामने आया कि यह कथित मेल नागपुर के एक कैफे से भेजा गया। पुलिस ने आरोपी वैभव बडलवार को शुक्रवार को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने ईमेल भेजना स्वीकार किया है।
इस बीच नागपुर की अदालत ने बडलवार को छह मार्च तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस उपायुक्त साइबर प्रकोष्ठ अखिलेश सिंह के अनुसार आरोपी ने विदेश में पढ़ाई की है और इस समय बेरोजगार है। रिजर्व बैंक के प्रवक्ता ने मामले में इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की।