पटना: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी दलों द्वारा ईवीएम पर को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'जब बीजेपी जीते तो ईवीएम खराब और जब वो (कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल) जीतें तो ईवीएम ठीक.. ऐसे नहीं न चलेगा।' रविशंकर प्रसाद पटना में आप की अदालत के विशेष शो में इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे थे। आप की अदालत के इस विशेष शो का प्रसारण शुक्रवार रात 10 बजे इंडिया टीवी पर किया गया।
रजत शर्मा ने जब विपक्षी दलों की तरफ से ईवीएम को लेकर उठाए जा रहे सवालों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा: 'राहुल गांधी की पार्टी अभी हाल में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में जीती तो ईवीएम ठीक है, जब बीजेपी जीते तो ईवीएम खराब..जब वो जीते तो ईवीएम ठीक है...ऐसे नहीं न चलेगा।'
रजत शर्मा ने जब बसपा सुप्रीमो मायावती के भाषण का जिक्र करते हुए पूछा कि मायावती अपने भाषण की शुरुआत यह कहकर करती हैं कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो हम जीत जाएंगे। रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'वो देख रही हैं कि नरेंद्र मोदी की हवा पूरे हिंदुस्तान में बह रही है और पूरा हिंदुस्तान उनको दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहता है।'