नई दिल्ली। देशभर में नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को लेकर क्यों किसी को भी भ्रम नहीं होना चाहिए, इसको लेकर खुद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वजह बताई है। रविशंकर प्रसाद बुधवार को इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘चुनाव मंच’ पर मौजूद थे और उन्होंने इस कार्यक्रम में शाहीन बाग प्रदर्शन के आयोजकों सहित कई मुस्लिम हस्तियों के सवालों के जबाव दिए और नागरिकता कानून तथा एनआरसी को लेकर सफाई दी।
रविशंकर प्रसाद ने एनआरसी को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर कहा, ‘‘एनआरसी कैसे आएगा यह नागरिकता नियमों के नियम 3 और नियम 4 में लिखा है, पहले आप उसके लिए तिथि निर्धारित करेंगे, फिर उस तिथि को सरकारी गजेट में अधिसूचित करेंगे, फिर छंटनी होगी, फिर किसी को आपत्ति होगी तो उसे लिया जाएगा हिंदू तथा मुस्लिमों की आपत्ति को भी लिया जाएगा, बाद में उस आपत्ति की सुनवाई होगी, फिर आपको अपील करने का अधिकार है, ये तमाम पहलू हैं और इनको लेकर अभी कुछ हुआ ही नहीं है।’’
कानून मंत्रि रविशंकर प्रसाद ने एनपीआर को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को लेकर इंडिया टीवी के कार्यक्रम चुनाव मंच पर कहा, ‘‘2010 का नोटिफिकेशन है, मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, चिदंबरम जी गृह मंत्री थे, उस समय एनपीआर आया तो किसी को परेशानी नहीं हुई।’’