Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Chunav Manch: NRC को लेकर क्यों नहीं है होना चाहिए भ्रम? खुद कानून मंत्री ने बताई वजह

Chunav Manch: NRC को लेकर क्यों नहीं है होना चाहिए भ्रम? खुद कानून मंत्री ने बताई वजह

देशभर में नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को लेकर क्यों किसी को भी भ्रम नहीं होना चाहिए, इसको लेकर खुद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वजह बताई है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 29, 2020 17:11 IST
Ravi Shankar Prasad on NRC at Chunav Manch- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Ravi Shankar Prasad on NRC at Chunav Manch

नई दिल्ली। देशभर में नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को लेकर क्यों किसी को भी भ्रम नहीं होना चाहिए, इसको लेकर खुद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वजह बताई है। रविशंकर प्रसाद बुधवार को इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘चुनाव मंच’ पर मौजूद थे और उन्होंने इस कार्यक्रम में शाहीन बाग प्रदर्शन के आयोजकों सहित कई मुस्लिम हस्तियों के सवालों के जबाव दिए और नागरिकता कानून तथा एनआरसी को लेकर सफाई दी।

रविशंकर प्रसाद ने एनआरसी को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर कहा, ‘‘एनआरसी कैसे आएगा यह नागरिकता नियमों के नियम 3 और नियम 4 में लिखा है, पहले आप उसके लिए तिथि निर्धारित करेंगे, फिर उस तिथि को सरकारी गजेट में अधिसूचित करेंगे, फिर छंटनी होगी, फिर किसी को आपत्ति होगी तो उसे लिया जाएगा हिंदू तथा मुस्लिमों की आपत्ति को भी लिया जाएगा, बाद में उस आपत्ति की सुनवाई होगी, फिर आपको अपील करने का अधिकार है, ये तमाम पहलू हैं और इनको लेकर अभी कुछ हुआ ही नहीं है।’’

कानून मंत्रि रविशंकर प्रसाद ने एनपीआर को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को लेकर इंडिया टीवी के कार्यक्रम चुनाव मंच पर कहा, ‘‘2010 का नोटिफिकेशन है, मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, चिदंबरम जी गृह मंत्री थे, उस समय एनपीआर आया तो किसी को परेशानी नहीं हुई।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement