Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राजस्थान के सरकारी अस्पताल में चूहों ने नवजात बच्चे की अंगुलियां चबाईं

राजस्थान के सरकारी अस्पताल में चूहों ने नवजात बच्चे की अंगुलियां चबाईं

राजस्थान के एक सरकारी अस्पताल से दिल दहला देने वाली खबर आई है जो इन अस्पतालों में जरूरी इंतजामों की पोल भी खोलती है।

IANS
Published on: June 13, 2017 19:19 IST
Representative Image- India TV Hindi
Representative Image

जयपुर: राजस्थान के एक सरकारी अस्पताल से दिल दहला देने वाली खबर आई है जो इन अस्पतालों में जरूरी इंतजामों की पोल भी खोलती है। राजस्थान के बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल में चूहों ने 4 दिन के नवजात बच्चे की अंगुलियां चबा लीं। अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम जहिर न करने की शर्त पर कहा कि यह घटना सोमवार को राजधानी जयपुर से 500 किलोमीटर दूर बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल में हुई।

प्रियंका नामक युवती ने 4 दिन पहले एक लड़के को जन्म दिया था। सोमवार सुबह 5 बजे के करीब चूहों ने बच्चे की अंगुलियां चबा लीं। इस घटना के दौरान कमरे में बिजली नहीं थी और बिजली आने के बाद परिवार वालों को इसका पता चला। इसके बाद परिवार ने अस्पताल अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

अस्पताल के कार्यकारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (PMO) ने कहा, ‘मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई गई है। समिति में डॉक्टर और नर्सिग स्टाफ शामिल है।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement