तिनसुकिया: असम के तिनसुकिया शहर में अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। यहां एक एटीएम में रखे लाखों रुपए के नोट चूहे खा गए। शहर के हिजुगुरी गुर्गों मोटर्स के पास रखी स्टेट बैंक की एटीएम मशीन पिछली 20 मई से खराब हो गई थी। हाल ही में 11 जून को जब मशीन ठीक करने कर्मचारी पहुंचे तो एटीएम के अंदर की हालत देखकर उनके होश उड़ गए। सामने आ रही जानकारी के अनुसार जब एटीएम खराब हुआ उस समय उसमें करीब 29 लाख रुपए थे।
करीब 20 दिन एटीएम खराब रहने के बाद जब उसे ठीक करने के लिए खोला गया तो उसमें सिर्फ 17 लाख रुपए ही मौजूद थे बाकी के करीब 12 लाख 38 हजार के नोटों को चूहे कुतर चुके हैं। 12 लाख रुपए के नोटों को चूहों ने कुतर के एटीएम के अंदर ढेर लगा दिया। सोशल मीडिया पर कुतरे नोटों के फोटो वायरल होने के बाद से ये मामले सुर्खियों में आ गया है। हालांकि बैंक इस कहानी पर आंख मूंद कर विश्वास नहीं कर रहा है। बैंक द्वारा इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
बैंक ने थाने में प्राथमिकता दर्ज कराते हुये पुलिस से उचित जांच की मांग की है। इस पूरे घटनाक्रम पर बैंक द्वारा संदेह जताते हुए कहा जा रहा है कि जिस एटीएम मशीन में एक छेद तक नहीं है वहां चूहे घुसे कैसे। क्या सही मायनों में चूहे ने पैसे को कुतर है या आपराधिक तत्व का यह काम है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।