Monday, February 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सोनिया और राजीव की वेडिंग का वीडियो सामने आया

सोनिया और राजीव की वेडिंग का वीडियो सामने आया

नई दिल्ली: सोनिया और राजीव गांधी की शादी का रेयर ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो यूट्यूब के जरिए सामने आया है। इस वीडियो में सोनिया और राजीव एक दूसरे को वरमाला डालते हुए दिख रहे हैं।

India TV News Desk
Published : October 07, 2015 18:13 IST
सोनिया और राजीव की...
सोनिया और राजीव की वेडिंग का वीडियो सामने आया

नई दिल्ली: सोनिया और राजीव गांधी की शादी का रेयर ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो यूट्यूब के जरिए सामने आया है। इस वीडियो में सोनिया और राजीव एक दूसरे को वरमाला डालते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में 23 साल के राजीव और 21 साल की सोनिया पारंपरिक परिधान में दिखे। राजीव ने बंद गले का कोट पहन रखा था और वो साफा बांधे हुए थे, वहीं सोनिया इस समारोह में साड़ी में दिखीं। बिना आवाज वाले इस वीडियो में इंदिरा गांधी भी दिख रही हैं। इस वीडियों में सोनिया गांधी की मां और उनके अन्य परिजन भी इस भव्य समारोह में शिरकत करते हुए दिख रहे हैं।

सोनिया और राजीव के इस वेडिंग वीडियो में दिखाया गया है कि इंदिरा गांधी की मौजूदगी में एक वकील दोनों को कुछ पढ़ने को देता है उसके बाद सोनिया एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करती हैं। शादी के बाद सोनिया और राजीव एक केट काटते हैं। वीडियो के अंत में दिखाया गया है कि इंदिरा, राजीव और सोनिया गांधी इस समारोह में आए लोगों का धन्यवाद अदा करते हैं। गौरतलब है सोनिया और राजीव की शादी साल 1968 में हुई थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement