Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चेन्नई: करुणानिधि को देखने कावेरी अस्पताल पहुंचे राष्ट्रपति, हालचाल जाना

चेन्नई: करुणानिधि को देखने कावेरी अस्पताल पहुंचे राष्ट्रपति, हालचाल जाना

कोविन्द ने अस्पताल में करुणानिधि के पुत्र एवं द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन तथा द्रमुक सांसद कनिमोई से संक्षिप्त बातचीत की।

Edited by: India TV News Desk
Updated : August 05, 2018 19:09 IST
ramnath kovind
ramnath kovind

चेन्नई: राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द आज यहां बीमार द्रमुक अध्यक्ष को देखने अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। कोविन्द ने अस्पताल में करुणानिधि के पुत्र एवं द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन तथा द्रमुक सांसद कनिमोई से संक्षिप्त बातचीत की।

हैदराबाद से यहां पहुंचे राष्ट्रपति हवाईअड्डे से सीधे कावेरी अस्पताल पहुंचे जहां द्रमुक प्रमुख का उपचार चल रहा है। राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा गया, ‘‘चेन्नई में तिरु एम करुणानिधि को देखा, कलैगनार परिवार के सदस्यों तथा डॉक्टरों से मुलाकात की और उनके (करुणानिधि) स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।’’

कोविन्द के साथ राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी थे। माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक तस्वीर भी साझा की गई जिसमें करुणानिधि के परिवार के सदस्यों से राष्ट्रपति बातचीत करते दिखाई देते हैं।

करुणानिधि को रक्तचाप में गिरावट के चलते गत 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement