Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अयोध्या पहुंचा रामलला का नया अस्थाई मंदिर

अयोध्या पहुंचा रामलला का नया अस्थाई मंदिर

रामलला का अस्थाई मंदिर शनिवार देर रात अयोध्या पहुंच गया है। बुलेटप्रूफ फाइबर निर्मित मंदिर अनेक सुख-सुविधाओं से लैस है। सूत्रों के अनुसार, रामलला को गर्मी से बचाने के लिए इसमें दो एसी (एयर कंडीशनर) भी लगाए जाएंगे।

Reported by: IANS
Published : March 15, 2020 16:21 IST
अयोध्या पहुंचा रामलला...
अयोध्या पहुंचा रामलला का नया अस्थाई मंदिर

अयोध्या: रामलला का अस्थाई मंदिर शनिवार देर रात अयोध्या पहुंच गया है। बुलेटप्रूफ फाइबर निर्मित मंदिर अनेक सुख-सुविधाओं से लैस है। सूत्रों के अनुसार, रामलला को गर्मी से बचाने के लिए इसमें दो एसी (एयर कंडीशनर) भी लगाए जाएंगे। मंदिर में 24 मार्च तक चबूतरा तैयार हो जाएगा। इसके बाद 25 मार्च को रामलला को इस चबूतरे पर विराजमान कराया जाएगा, जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला की प्रथम आरती करेंगे।

रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, "27 वर्षों से रामलला टेंट में विराजमान हैं। अब रामलला का फाइबर का मंदिर आ गया है। इसमें जल्द से जल्द रामलला को शिफ्ट कर दिया जाएगा। फाइबर का मंदिर बहुत अच्छा है। उसमें रामलला के लिए जरूरत की सारी सुख-सुविधाएं होंगी। रामलला को अब किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी।"

गौरतलब है कि फाइबर से बना यह राम मंदिर पानी और अग्नि से पूरी तरह सुरक्षित है। यह पहला मौका होगा, जब 1992 के बाद रामलला अपने टेंट से निकलकर फाइबर से बने सुख-सुविधायुक्त मंदिर में स्थानांतरित होंगे।

गौरतलब है कि अभी रामलला टेंट के मंदिर में विराजमान हैं, जहां पर सर्दी, गर्मी और बरसात तीनों ही मौसम में समस्याएं होती रही हैं। रामलला को गर्मी से बचाने के लिए भी इंतजाम नहीं थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement