Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रमा देवी ने आजम खान के मुद्दे पर अखिलेश को कहा -‘उनके मुंह में जुबान-आप न बोलें’

रमा देवी ने आजम खान के मुद्दे पर अखिलेश को कहा -‘उनके मुंह में जुबान-आप न बोलें’

सोमवार को संसद में आजम खान की माफी के मुद्दे पर संसद में जमकर हंगामा हुआ, आजम खान ने पहले माफी मांगी तो भाजपा सांसद रमा देवी फिर से सदन में खड़े होकर कहने लगीं कि आजम खान की आदत बिगड़ी हुई है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 29, 2019 13:36 IST
Rama Devi targets Akhilesh Yadav on Azam Khan issue on Lok Sabha on Monday
Image Source : INDIA TV Rama Devi targets Akhilesh Yadav on Azam Khan issue on Lok Sabha on Monday

नई दिल्ली। सोमवार को संसद में आजम खान की माफी के मुद्दे पर संसद में जमकर हंगामा हुआ, आजम खान ने पहले माफी मांगी तो भाजपा सांसद रमा देवी फिर से सदन में खड़े होकर कहने लगीं कि आजम खान की आदत बिगड़ी हुई है, इस बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आजम खान के बचाव के लिए खड़े हुए तो रमा देवी ने उनपर निशाना साधते हुए कहा ‘’अखिलेश जी उनके मुंह में जुबान है, आप क्यों बोल रहे हैं, आप उसका सपोर्ट क्यों कर रहे हैं, खबरदार।’’

आजम खान की माफी के बाद रमा देवी सदन में खड़ी होकर बोलने लगीं तो अध्यक्ष ने उन्हें बोलने की इजाजत दी, रमान देवी ने कहा ‘’अध्यक्ष जी, इनको कौन आदेश दे रहा है बोलने के लिए, मैं कहना चाहती हूं कि सदन में सदस्य आजम खान ने जो बोला, उसे पूरे हिंदुस्तान की महिला और पुरुषों को तखलीफ पहुंचा है, और इतना तखलीफ पहुंचा है कि इसका महत्व इनको समझ नहीं आएगा, क्योंकि ये बाहर भी ऐसा बोलते रहते हैं, इनकी आदत बिगड़ी हुई है, जरूरत से ज्यादा बिगड़ी हुई है...... अखिलेश जी उनके मुंह में जुबान है, आप क्यों बोल रहे हैं, आप उसका सपोर्ट क्यों कर रहे हैं, खबरदार.....। आजम खान की आदत सुधरनी चाहिए,.... ऐसा नहीं कि आजम खान जो मन करे वो बोल दे, इस तरह की बात मैं सुनने के लिए यहां नहीं आई हूं, अध्यक्ष की बात मानते हुए जो आदेश हो हम उसका पालन करने के लिए यहां खड़े हुए हैं।‘’

इसपर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा ‘’यह सदन सबका है और सबकी सहमति से चलता है, यह आसन भी आपका है और इस आसन की प्रतिष्ठा बनाना भी आपका दायित्व है, मेरा आप सभी से आग्रह है कि हम जब कभी बात करें तो चेयर की तरफ बात करें, आपस में संवाद न करें इस सदन में, आपको कोई बात कहनी है, आपका सदन है, लोकतंत्र है, सबको इसमें कहने का अधिकार है, इसमें आप चुनकर आए हैं, लेकिन कोई ऐसा शब्द जिससे संसद की छवि खराब हो ऐसा कृत्य करने का प्रयास नहीं करना चाहिए, कोशिश होनी चाहिए कि किस तरह से सदन और सभापति पीठ की प्रतिष्ठा को बनाए रख सकें, मेरा दायित्व बनता है कि सभी सदस्यों का संरक्षण करूं, माननीय सदस्य ने जो क्षमा मांगी वह सभी दलों ने जो निर्णय किया उसके हिसाब से। भविष्य में कोई माननीय सदस्य ऐसा न करे ऐसा प्रयास करना चाहिए।‘’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement