नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अगर जब कोई विकल्प नहीं होगा तो ऐसी स्थिति में कानून बनाकर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। केशव मौर्य ने अयोध्या में साधु संतों का विराट संत सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बातें कही।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दो विकल्पों पर प्रयास किया जा रहा है, सुप्रीम कोर्ट और बातचीत के जरिए इस मामले का हल निकालने की कोशिश हो रही है। मौर्य ने कहा, 'मामला कोर्ट में है। लेकिन मैं उपमुख्यमंत्री हूं, लेकिन कारसेवक और राम भक्त भी हूं। एक समय ऐसा था जब केवल टालने की बात चलती थी। आज बातचीत चल रही और कोर्ट के फैसले का भी इंतजा है। लेकिन दोनों विकल्प के बाद कानून बनाकर राम मंदिर निर्माण का रास्ता है और मंदिर का निर्माण होगा।'
उन्होंने कहा कि रामलला की जन्मभूमि में भव्य मंदिर निर्माण से बात शुरू होती है, जबतक एक भव्य मंदिर का शिखर स्थापित नही हो जाता तब तक ये चर्चा चलती रहेगी। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होने कहा, 'आज जनेऊ दिखाने का, प्रयाग में डुबकी लगाने और हनुमान जी के दर्शन करने के लिए विवश होना पड़ा तो यह संतों के आशीर्वाद से देश मे जो जागरण हुआ है उसका परिणाम है।'