Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बाबा राम रहीम की लाडली हनीप्रीत की दो रातें, कभी खुशी कभी गम

बाबा राम रहीम की लाडली हनीप्रीत की दो रातें, कभी खुशी कभी गम

लोगों की बातों से एक बात तो साफ है कि हनीप्रीत आम लोगों की सिम्पैथी हासिल करने में फेल हो गई। ज्यादातर लोग यही मान रहे हैं कि बलात्कारी बाबा संत की भेष में शैतान है और हनीप्रीत उसकी राजदार है जो बाबा के सारे गुनाहों पर पर्दा डालने की फिराक में है।

Written by: India TV News Desk
Published : October 06, 2017 12:45 IST
honey-ram-rahim
honey-ram-rahim

नई दिल्ली: इन दिनों हनीप्रीत की जिंदगी की दो नागवार रातों की खबरें सोशल मीडिया में तेजी से फैल रही है। इन खबरों में दावा किया जा रहा है कि हनीप्रीत की दो रातों का राज ऐसा है जिसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। सोशल मीडिया में बताया जा रहा है कि हनीप्रीत के लिए पिछली दो रातें बड़ी बेरहम साबित हुई है। बलात्कारी राम रहीम के साथ हनीप्रीत ऐशोआराम की आदी हो चुकी थी। हवालात में रहना उसके लिए किसी टॉर्चर से कम नहीं है। उसने कभी नहीं सोचा होगा कि उसे कभी टॉर्चर सेल में अपने दिन और रातें गुजारनी पड़ेगी।

दावा ये है कि पिछले दो दिनों से हनीप्रीत को हवालात में नींद नहीं आ रही है। वो रोती और चीखती रहती है। उसने खाना पीना सब छोड़ दिया है और खुद से बातें करती रहती है। एक बार हालत तो इतनी खराब हो गई कि रात के अंधेरे में पुलिस को उसे हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। बाबा के जेल जाने के बाद से हनीप्रीत सदमें में थी और अब खुद भी हवालात में चली गई है। जब से हनीप्रीत पकड़ी गई है तब से सोशल मीडिया में उसकी खबरे तेजी से वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया की मानें तो हवालात में हनीप्रीत की दो रातें बेहद ही नागवार गुजरी है। रात-रात भर पुलिस अपने अंदाज में पूछताछ कर रही है जिससे हनीप्रीत परेशान हो जाती है। वो जवाब नहीं देना चाहती लेकिन उससे जबरदस्ती बुलवाया जा रहा है। उसके चारों तरफ पुलिस अधिकारी होते हैं। एक का जवाब दे पाती नहीं कि दूसरा सवाल पूछ लिया जाता है। हनीप्रीत से ऐसे ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं जिसके बारे में वो बताना नहीं चाहती। राम रहीम के साथ रिश्ते पर पुलिस पूछती है तो वो चिल्लाने लगती है।

हनीप्रीत पर देशद्रोह का आरोप है। उस पर इल्जाम है कि बलात्कारी राम रहीम की सज़ा के ऐलान के बाद पंचकुला में जो हिंसा भड़की उसकी साजिश करने वालों में वो शामिल है लेकिन हनीप्रीत खुद को बेकसूर बता रही है। अगर हनीप्रीत बेकसूर है तो वो कानून से क्यों भाग रही थी। 38 दिनों तक पुलिस को क्यों चमका दे रही थी। बाबा के वो क्या राज हैं जिसे वो छिपाना चाहती है।

लोगों की बातों से एक बात तो साफ है कि हनीप्रीत आम लोगों की सिम्पैथी हासिल करने में फेल हो गई। ज्यादातर लोग यही मान रहे हैं कि बलात्कारी बाबा संत की भेष में शैतान है और हनीप्रीत उसकी राजदार है जो बाबा के सारे गुनाहों पर पर्दा डालने की फिराक में है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement